The thing that a person needs the most to drive a life car is money. Every person wants money and money always filled in his bank and purse so that none of his needs remain unfulfilled. This Diwali if you also want to keep the grace of Goddess Lakshmi and Lord Ganesha on you, then always keep these 5 things in your locker or cupboard with the idol of Lakshmi Ganesh, which will increase your deposits.
जीवन की गाड़ी को चलाने के लिए जिस चीज की व्यक्ति को सबसे अधिक जरुरत होती है वह है पैसा। हर व्यक्ति चाहता है कि उसके बैंक और पर्स में हमेशा रूपये-पैसे भरे रहें ताकि उसकी कोई भी जरुरत अधूरी ना रहे। इस दिवाली यदि आप भी अपने ऊपर देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की कृपा बनाए रखना चाहते है तो हमेशा लक्ष्मी गणेश की मूर्ति के साथ इन 5 चीजों को अपनी तिजोरी या अलमारी में रखें जिससे आपकी जमापूंजी बढ़ने लगेगी।
#Laxmipuja #Diwalipuja #Ganeshpuja